आइआइटी शिक्षक सरकारी कॉलेजों में भी पढ़ायेंगे

राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्र- छात्राओं को पढ़ाने परिसर में आइआइटी, पटना के शिक्षक आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 12:39 AM

संवाददाता, पटना राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्र- छात्राओं को पढ़ाने परिसर में आइआइटी, पटना के शिक्षक आयेंगे. इसको लेकर विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और आइआइटी, पटना में सहमति बनी है, ताकि छात्रों के पढ़ाई का स्तर और बेहतर हो सकें. वहीं, दोनों के सहयोग से पॉलिटेक्निक के छात्र -छात्राओं के लिए विशेष नियोजन अभियान चलायेगा. छात्रों के नियोजन और इंटर्नशीप प्रोजेक्ट वर्क को बढ़ावा देने के लिए बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू किया जाये. इसमें विभाग को सहयोग आइआइटी करेंगे. वहीं, बिहार एवं दूसरे राज्यों में मौजूद उद्योगों के साथ समन्वय करने में आइआइटी का पूरा सहयोग विभाग को मिलेगा. विभाग के मुताबिक सभी संस्थानों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है. अब छात्रों के बौद्धिक क्षमता एवं सर्वांगिन विकास के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम भी होंगे. छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिल सकें और बड़ी कंपनियों में छात्र साक्षात्कार दे सकें. इसको लेकर विभाग ने आइआइटी, पटना से सहयोग लेना शुरू किया है. जिसका लाभ छात्रों को अगले सत्र से मिलेगा और इंजीनियरिंग और पोलिटेकनिक छात्र देश-विदेश में नौकरी कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version