पटना की सड़कों पर बनी अवैध झोंपड़ियों को तोड़ा गया

गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का काम राजवंशीनगर, पटेल नगर व शास्त्रीनगर इलाके में हुआ. सड़कों के अगल-बगल बने लगभग 30 झोपड़ियों को हटाया गया. इसमें सब्जी बेचनेवाले, मीट-मुर्गा की दुकान चलानेवाले के अलावा झोपड़ी बना कर लोग रहने का काम कर रहे थे. राजवंशीनगर में मुख्य सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से बनाये गये झोपड़ियों को हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 6:08 AM

गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का काम राजवंशीनगर, पटेल नगर व शास्त्रीनगर इलाके में हुआ. सड़कों के अगल-बगल बने लगभग 30 झोपड़ियों को हटाया गया. इसमें सब्जी बेचनेवाले, मीट-मुर्गा की दुकान चलानेवाले के अलावा झोपड़ी बना कर लोग रहने का काम कर रहे थे. राजवंशीनगर में मुख्य सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से बनाये गये झोपड़ियों को हटाया गया.

शास्त्रीनगर में कम्यूनिटी हॉल के आसपास झोपड़ी को तोड़ा गया. पूर्वी पटेल नगर में भारत गैस गोदाम के पास अवैध रूप से बनाये गये अस्थायी निर्माण को ध्वस्त किया गया. गुरुवार को कुर्जी नाले पर अतिक्रमण हटाने का काम नहीं हुआ. कुर्जी नाले पर जाने के लिए तैयार किये रास्ते पर पानी अधिक होने से दलदल के कारण पोकलेन के फंसने का खतरा रहा.

Next Article

Exit mobile version