पटना में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2500 लीटर स्प्रिट के साथ रैपर बनाने वाली मशीन जब्त
Patna News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम नए साल पर काफी एक्टिव है. पटना में खुसरुपुर थाना क्षेत्र के किरोधपुर गांव में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.
Patna News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम नए साल पर काफी एक्टिव है. पटना में मंगलवार की देर शाम खुसरुपुर थाना क्षेत्र के किरोधपुर गांव में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. मौके से ढाई हजार लीटर स्प्रिट और भरा हुआ शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. उत्पाद मद्य निषेध और निबंधन विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है.
छापेमारी में 2500 लीटर स्प्रिट व रैपर बनाने वाली मशीन जब्त किया गया. वहीं, 91 बोतल शराब, 100 से अधिक खाली गैलन भी मिला है. इस छापेमारी में मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से यहां अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने दी थी अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि नववर्ष को लेकर फैक्ट्री में शराब बनाने का काम चल रहा था. चार दिन पहले ग्रामीणों ने इस अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद दो अलग-अलग टीम बनाकर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भेजकर सत्यापन कराया गया. टीम ने फैक्ट्री होने की पुष्टि करने के बाद मंगलवार को वहां छापेमारी की. छापेमारी में कई कार्टनों में खाली बोतलें मिलीं. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि फैक्ट्री में शराब बनाने के बाद बोतल में भरकर उसे रैपर लगाकर सप्लाई की जाती थी.
Also Read: बिहार में बड़ा सड़क हादसा, असंतुलित होकर नहर में गिरी बाइक, तीन भाइयों की मौत
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि छापेमारी में कुछ होम्योपैथी दवाएं भी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन जारी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. यह जानकारी ली जा रही है कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन कौन कर रहा था.