बिहार पंचायत चुनाव के पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, मोकामा के गांव से भारी मात्रा में पिस्टल बरामद
बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) होना है. वहीं अपराध को सूबे के विपक्ष ने लगातार मुद्दा बनाया है. इस बीच मोकामा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित पिस्टल की बरामदगी की गई है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पूछताछ के बाद अब रैकेट का पता लगाया जा रहा है.
बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) होना है. वहीं अपराध को सूबे के विपक्ष ने लगातार मुद्दा बनाया है. इस बीच मोकामा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित पिस्टल की बरामदगी की गई है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पूछताछ के बाद अब रैकेट का पता लगाया जा रहा है.
मोकामा पुलिस ने मोर गांव में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दर्जनों की संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया है. इस दौरान तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं पुलिस इस मामले में बड़े रैकेट के लिप्त होने के संदेह पर कई जगहों छापेमारी कर रही है.
बता दें कि मोर गांव में कई वर्षों से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की बात कही जा रही है. पांच साल पहले भी इस तरह के एक खुलासे की बात सामने आई है.
Posted By :Thakur Shaktilochan