शहर में अवैध पार्किंग हटेंगी : डीएम

Patna News : शहर में अवैध पार्किंग व वेंडिंग को हटाया जायेगा. सड़कों, फुटपाथ व सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:48 AM

संवाददाता, पटना

शहर में अवैध पार्किंग व वेंडिंग को हटाया जायेगा. सड़कों, फुटपाथ व सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि नागरिक सुविधाओं के लिए पार्किंग विकास, हरित विकास व अतिक्रमण मुक्ति की योजना चल रही है. इसमें आवश्यकता के अनुसार यू-टर्न, पार्किंग, हरित क्षेत्र विकास किया जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यू-टर्न, वन-वे, ट्रैफिक डायवर्सन, यातायात नियमों का अनुपालन, साइनेज का जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. ट्रैफिक एसपी, पटना सदर एसडीओ व एडीएम विधि-व्यवस्था की सदस्यता वाली त्रिसदस्यीय समिति पार्किंग की बेहतर व्यवस्था को लेकर क्रियाशील है. डीएम ने कहा कि वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण अक्सर ट्रैफिक पर दबाव देखा जा रहा है. जाम की समस्या दूर करने तथा सुचारु परिवहन के लिए बेहतर प्रबंधन आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version