17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में रविवार को होगी जोरदार बारिश, ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी…

बिहार का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. रविवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Bihar Weather: बिहार का मौसम तेजी से करवट ले चुका है. धूप और उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला है और शुक्रवार से बारिश रूक-रूक कर पड़ रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सप्ताह भर प्रदेश में जबरदस्त बारिश हो सकती है. इस पूर्वानुमान पर आपदा विभाग ने सभी डीएम को अलर्ट भी भेजा है. सूबे के 17 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में तेज हवा का सामना लोगों को करना पड़ सकता है.

मौसम खराब होने पर अलर्ट जारी

बिहार का मौसम बदल चुका है. शनिवार को भी लगभग हर जिले में आसमान में बादल छाए रहे. खासकर कोसी-सीमांचल व अंगक्षेत्र के जिलों में मौसम का मिजाज अधिक नरम दिखा है. मौसम खराब होने पर लोगों को घरों में रहने की सलाह आपदा विभाग की ओर से दी जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट मोड में रखा जा रहा है. कई जगहों पर तेज हवा की वजह से पेड़ गिर रहे हैं. लोगों की मौत भी हुई है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में सप्ताह भर होगी जोरदार बारिश, इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी…

इन जिलों में होगी जोरदार बारिश…

रविवार को बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद में रविवार को भारी बारिश की संभावना जतायी है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, चंपारण समेत कई जिलों में वज्रपात के आसार जताए हैं. वहीं शनिवार की शाम को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कैमूर, रोहतास, बक्सर में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

बिहार में बारिश का दौर शुरू…

बता दें कि पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का केंद्र बना है जिससे बिहार में मानसून की सक्रियता और अधिक बढ़ी है. अगले एक सप्ताह तब बिहार में बारिश के प्रबल आसार जताए गए हैं. आइएमडी के अनुसार, बिहार की नदियों के भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है. आपदा विभाग ने किसी भी तरह की सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 1070 और हेल्पलाइन नंबर 0615-2294204/205 भी जारी कर दिया है.

मुजफ्फरपुर और पटना का मौसम कैसा रहेगा…

मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि बंगाल के खाड़ी से चलने वाली हवा का असर है. लो प्रेशर के इफेक्ट से इतनी तेज हवा चल रही है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में भी अगले 24 से 48 घंटे तक अच्छी बारिश की संभावना है. मुजफ्फरपुर में 40 से 50 एमएम बारिश के साथ ही सीवान और चंपारण में अच्छी वर्षा होगी. इसके साथ ही अभी दो दिनों तक हवा की गति भी तेज रहेगी. उसके बाद मानसून की सक्रियता में कमी आयेगी. वहीं पटना में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि इस महीने जुलाई से अधिक वर्षा होने की गुंजाइश हैं.

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा…

भागलपुर में शनिवार को रूक-रूक कर बारिश होती रही. सुबह से ही धूप के दर्शन नहीं हुए. आसमान में बादल छाए रहे. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि सात अगस्त तक मॉनसून की गतिविधि जिले में सक्रिय रहेगी. इसके प्रभाव से जिले में कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा, मेघ गर्जन व ठनका गिरने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें