Bihar Rain Alert: बिहार के 4 जिलों में अगले तीन घंटे होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Rain Alert : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 4 जिलों में अगले 3 घंटे बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

Bihar Rain Alert : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लेटेस्ट पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के चार जिलों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने को भी कहा गया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
बिहार के तीन जिलों ने अगले 48 घंटे बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 16 और 17 मार्च को मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज में तेज बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. इसके चलते आसपास के जिलों में भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा 7 फ्लोर का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, निर्माण की प्रक्रिया शुरू
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा
इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर वर्दी पर हमला, जहानाबाद में भयंकर बवाल, ईंट लगने से पुलिसकर्मी घायल