Bihar Weather: 26 जनवरी तक बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे और 28 में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 जनवरी तक के लिए जारी किये पूर्वानुमान में बताया है कि मौसम का हाल कैसा रहेगा. आइएमडी पटना ने 26 जनवरी के लिए जिलावार मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया है.

By Paritosh Shahi | January 24, 2025 4:13 PM
an image

Bihar Weather: बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शुक्रवार सुबह बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गाडियों की रफ्तार बहुत धीमी दिखाई दे रही थी. इसे लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को ही अलर्ट जारी कर दिया था. इसी कड़ी में आइएमडी पटना ने बताया है कि 26 जनवरी तक बिहार में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

Bihar imd alert

इन जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 11 जिलों को लेकर कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिला शामिल है.

इन 28 जिलों में सिर्फ घने कोहरे का अलर्ट

आइएमडी पटना ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार के 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, गोपालगंज, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका, जमुई, नवादा, गया और शेखपुरा जिला शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

26 जनवरी को कैसा रह सकता है मौसम का हाल

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 26 जनवरी के दिन राजधानी में मौसम सुबह 6 से 10 बजे तक शुष्क रहेगा और कुहासा छाया रहेगा. इस दौरान हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में मौसम का हाल ऐसा ही रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: पटना में इस दिन तक बंद रहेगा स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश

Exit mobile version