Rain Alert: पटना समेत चार जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Rain Alert: मौसम विभाग ने एक तत्कालिक पूर्वानुमान जारी कर शनिवार शाम तक बिहार के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Anand Shekhar | September 14, 2024 5:29 PM
an image

Rain Alert: बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में बारिश की गतिविधि दर्ज की गई है. इसी कड़ी में अब मौसम विभाग ने तात्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कम से कम चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने के भी आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग के पटना विज्ञान केंद्र ने अभी तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को पटना, समस्तीपुर, नालंदा और नवादा जिले के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटे के दौरान झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान शनिवार शाम साढ़े सात बजे तक के लिए जारी किया है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. कहा है कि बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. इस दौरान किसानों से खेतों में न जाने की अपील की गई है मौसम के सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey: कांग्रेस सांसद ने की भूमि सर्वेक्षण टालने की मांग, सीएम नीतीश को लिखा पत्र

कैसा रहा बीते 24 घंटे का मौसम

वहीं बात अगर बीते 24 घंटे के मौसम की करें प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधि सक्रिय रही. खगड़िया, बांका, बेगुसराय, जमुई, लखीसराय और औरंगाबाद जिले के एक दो स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य के कई अन्य इलाकों में भी मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान फारबिसगंज में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया.

इस वीडियो को भी देखें: आफत बनकर बरस रही बारिश

Exit mobile version