Bihar Weather: नवरात्रि के दौरान बिहार में होगी बारिश या खिली रहेगी धूप, IMD ने दिया अपडेट…

Bihar Weather: नवरात्रि को लेकर बिहार में उत्साह है. क्योंकि यहां बहुत धूम-धाम से दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जाता है. लेकिन इस बार बारिश इस पूजा का मजा किरकिरा कर सकती है. जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

By Anand Shekhar | October 2, 2024 10:54 PM
an image

Bihar Weather: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. उससे पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है. हालांकि, बिहार से मानसून के विदा होने में अभी कुछ समय लग सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने नवरात्रि और पूरे अक्टूबर महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. तीन और चार यक्तिबर को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

तीन और चार अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

बिहार के लिए 3 और 4 अक्टूबर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. यह विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में देखने को मिलेगा, जहां एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

इसके साथ ही उत्तर और मध्य बिहार के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होगी. हालांकि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना कम है और छिटपुट जगहों पर ही बारिश का अनुमान लगाया गया है. खास तौर पर दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जिसके चलते इन इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. पटना, गया, नवादा, शेखपुरा और नालंदा जैसे जिलों में बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: दुर्गा पूजा-नवरात्रि में जमकर होगी बारिश, 3 से 8 अक्टूबर तक IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें अगले 5 दिनों की वेदर रिपोर्ट

सामान्य से अधिक होगा तापमान

इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसलिए, दिन में हल्की नमी और रात में अपेक्षाकृत ठंडक रह सकती है. वहीं मॉनसून का प्रभाव 10 से 12 अक्टूबर के बीच समाप्त हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन जिन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है, वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

इस वीडियो को भी देखें: लॉन्च हो गई प्रशांत किशोर की पार्टी

Exit mobile version