Bihar Weather: नवंबर में कैसा रहेगा बिहार का तापमान, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
Bihar Weather: बिहार में नवंबर महीने में कैसा रहेगा मौसम, क्या ठंड दस्तक देगी या करना होगा इंतजार और क्या रहेगा तापमान, इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.
Bihar Weather: नवंबर महीना शुरू होते ही बिहार में ठंड की आहट सुनाई देने लगी है. सुबह और रात में लोगों को हल्की ठंडक महसूस हो रही है. हालांकि इस महीने कड़ाके की ठंड की संभावना न के बराबर है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान से इस बात का पता चलता है. जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि नवंबर में बिहार का उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.
नवंबर में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, नवंबर में सामान्य से 40 फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है. इस कारण ठंड के लिए जरूरी परिस्थितियां विकसित नहीं हो पा रही हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसी कारण से नवंबर महीने में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने जैसी जरूरी मौसमी परिस्थितियां नहीं बन पा रही हैं.
अक्टूबर में कैसा रहा तापमान
पिछले महीने अक्टूबर की बात करें तो आईएमडी पटना के अनुसार, राज्य में तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा. यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया. अक्टूबर में राज्य का सबसे अधिक औसत अधिकतम तापमान गोपालगंज में 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मधुबनी में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री रहा. अक्टूबर में राज्य का सबसे कम औसत न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 21.8 और सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान भी सामान्य से अधिक रहा.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: छठ मनाने आए छपरा, 10 मिनट बाद घर में घुसे 8 डकैत, लूट का विरोध किया तो मारी गोली
पांच साल में राज्य में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहा
इस साल अक्टूबर महीने में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज़्यादा रहा. उदाहरण के लिए, इस साल अक्टूबर में पटना में न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा, जो पिछले साल से चार डिग्री ज़्यादा था. जबकि गया में न्यूनतम तापमान पिछले अक्टूबर से 5 डिग्री ज़्यादा रहा, भागलपुर में चार डिग्री, पूर्णिया में तीन डिग्री और वाल्मीकि नगर में भी न्यूनतम तापमान तीन डिग्री ज़्यादा रहा.