15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 24 जिलों बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी, जानें IMD का अपडेट

Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि 5 जनवरी तक बिहार के 24 जिलों में भयंकर कोहरा छाया रहेगा. आइये जानते हैं आइएमडी ने बिहार के किन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather: समूचा बिहार शीतलहर और कोहरा से कराह रहा है. तेज हवाओं ने आम लोगों की हालत खराब कर रखी है. पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में कनकनी और भीषण कोहरे का असर देखा जा रहा है. पटना, दरभंगा, भागलपुर, सुपौल, नालंदा, मधुबनी, सहरसा, वैशाली, पूर्णिया, सीतामढ़ी और छपरा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ और शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अपडेट में बताया है कि 5 जनवरी तक बिहार के 24 जिलों में भयंकर कुहासा छाया रहेगा.

Ggbbtk4Xiaeost9
Imd alert

इन 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगरिया, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, बांका और जमुई में 5 जनवरी तक घना से अत्यंत घना कुहासा छाये रहने को लेकर चेतावनी दी है. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

इसके अलावा बक्सर, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, पटना, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, गया, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय जिले में 5 जनवरी तक घना कुहासा देखने को मिल सकता है.

प्रमुख शहरों का तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पिछले 24 घंटे मेंबिहार में छपरा में सबसे अधिक ठंडी पड़ी. यहां का न्यूनतम तपमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बांका में 7.4 डिग्री, दरभंगा में 8.6 डिग्री, गया में 8.7 डिग्री, जमुई में समस्तीपुर में 9.4 डिग्री, बक्सर में 9.5 डिग्री, भागलपुर में 9.7 डिग्री, पटना में 10.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी दिखेगा प्रभाव

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बिहार में पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत स्थिति में है. इसी वजह से सभी जिलों में कनकनी वाली ठंड महसूस की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसका प्रभाव दिखेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस से जब पछुआ हवा चलती है, तब पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी होते हुए बिहार-बंगाल में भी बारिश होती है. इस साल बिहार में शीतकालीन बारिश बहुत कम हुई है जिसका प्रतिकूल असर कई फसलों पर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार अगले 48 घंटे तक छाया रहेगा घना कुहासा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें