Bihar Weather: समूचा बिहार शीतलहर की चपेट में है. तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 6 जनवरी तक तेज हवाओं सिलसिला जारी रहेगा. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अपडेट में बताया है कि अगले 48 घंटे यानी दो दिनों तक बिहार के 12 जिलों में मध्यम से घना स्तर का कुहासा दिख सकता है.
12 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अपडेट में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम में हो रहे लगातार बदलाव की वजह से हाईवे सहित विभिन्न मार्गां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. लोग लाइट जलाकर गाड़ी चलने को मजबूर है. तापमान में भी गिरावट की वजह से कनकनी बढ़ गई है.
सिवान, बांका और सासाराम में घने कोहरे और पछुवा हवा ने बढ़ा दी सर्दी
सिवान, बांका और सासाराम में घने कोहरे और पछुवा हवा ने कंपकंपी बढ़ा दी है. हर उम्र के लोग अलाव का सहरा ले रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बांका का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है. पछुआ हवा चलने के साथ साथ ठंड में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती ठंड को लेकर बांका, सिवान और सासाराम के आसपास के क्षेत्रों में ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव
आइएमडी के मुताबिक बिहार में वेस्टर्न डिस्टरबेंस काफी मजबूत स्थिति में है. इसी वजह से सभी जिलों में कनकनी वाली ठंड महसूस की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसका प्रभाव दिखेगा. पश्चिमी विक्षोभ से जब पछुआ हवा चलती है, तब पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी होते हुए बिहार-बंगाल में भी बारिश होती है. इस साल बिहार में शीतकालीन बारिश बहुत कम हुई है जिसका प्रतिकूल असर कई फसलों पर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में अगले 120 घंटे जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव