बिहार में अपार संभावनाएं, करें निवेश : गिरिराज

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार कर रहा इन्वेस्टर्स मीट

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 1:10 AM

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार कर रहा इन्वेस्टर्स मीट संवाददाता,पटना राज्य सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई स्तरों प्रयास कर रही है.नवंबर 2024 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है. इसके लिए उद्योग विभाग देश के बड़े शहरों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 -इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कर रहा है. इस कड़ी में उद्योग विभाग ने दिल्ली में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 -इन्वेस्टर्स मीट की मेजबानी की.कार्यक्रम में भारत सरकार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में संभावनाओं की कमी नहीं है. बिहार में सस्ता मानव संसाधन और प्रचुर मात्रा में रॉ मेटेरियल्स उपलब्ध है.उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है. कार्यक्रम में उद्योग के रुझानों, प्रौद्योगिकियों और कपड़ा विकास का समर्थन करने वाली सरकारी पहलों पर चर्चा हुई.इसमें विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कपड़ा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आरएमपी फैब के प्रबंध निदेशक, राजेश गुप्ता और मोडेलामा के प्रबंध निदेशक, ललित गुलाटी ने किया, जबकि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पतंजलि के सीइओ, संजीव अस्थाना, हल्दीराम के उपाध्यक्ष, संजय सिंघानिया और एचएमए एग्रो इंडस्ट्री जैसे प्रमुख कंपनियां थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version