21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus का असर : तेजस्वी ने रद्द की बेरोजगारी हटाओ यात्रा, 31 तक सारे कार्यक्रम रद्द

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा रद्द करने का एलान किया है. साथ ही तेजस्वी ने 31 मार्च तक सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया है. उन्होंने बेरोजगारी यात्रा को लेकर अभियान से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल कैंपेन चलाया है. इसके लिए मोबाइल नंबर 9334302020 जारी किया है. तेजस्वी ने बेरोजगारों को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए बड़ा सवाल उठाया है.

पटना : आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर अपनी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ रोकने का एलान किया है. उन्होंने 25 मार्च तक ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. यही नहीं, तेजस्वी ने 31 मार्च तक सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया है. तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी यात्रा को लेकर अभियान से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल कैंपेन चलाया है. तेजस्वी यादव ने मिस्ड कॉल अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 9334302020 जारी किया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि सरकार जवाब देने से भाग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमने सवाल पूछे थे, लेकिन जवाब अब तक नहीं मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कई सवाल उठाये हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि ”आशा है बिहार के करोड़ो बेरोजगार युवाओं के भविष्य से संबंधित इन अति आवश्यक सवालों का जवाब सरकार अवश्य देगी.”

तेजस्वी यादव के 15 वर्षों की बिहार सरकार से पूछे सवाल

  • 15 वर्षों की सरकार बताए, बिहार में IT कंपनियाँ क्यों नहीं आ सकती ? IT park और SEZs क्यों नहीं बन सकते?

  • बिहार में केला, मकई, मखाना, चावल, गन्ना, आलू, लीची, आम इत्यादि अनेकों विश्व प्रसिद्ध अनाज, फल, सब्ज़ियों का इतना उत्पादन होता है, तो फिर इन सभी से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्यों नहीं लग सकते ? 15 वर्षों की सरकार बताए?

  • बिहार दूसरे प्रदेशों जैसे आंध्र प्रदेश से मछली खरीदता है? 15 वर्षों की सरकार बताए कि हम बिहार में ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं करते कि बिहार में मछली उत्पादन को बढ़ावा देकर, यहां जिलावार मछली बाजार लगाकर मछुआरों की आमदनी और उत्पादन क्यों नहीं बढ़ा सकते?

  • 15 वर्षों की सरकार बताए, बिहार में इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सकते?

  • 15 वर्षों की सरकार बताए, बिहार में Dairy प्रॉडक्ट्स यानी दुग्ध उत्पादन संबंधित बड़े उद्योग क्यों नहीं लगाये जा सकते? बिहार का दूध, घी, मक्खन, चीज, पनीर, खोया इत्यादि दूसरे प्रदेशों और देशों में क्यों नहीं भेजा जा सकता ?

  • 15 वर्षों की सरकार बताए, उन्होंने लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग के लिए क्या किया? बड़े पैमाने पर इन उद्योगों को बढ़ावा क्यों नहीं दिया जा रहा?

  • बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. 15 वर्षों की सरकार बताए उन्होंने बिहार को अब तक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित क्यों नहीं किया?

  • सरकार विभिन्न विभागों में लंबित लाखों रिक्तियों पर नियुक्तियां क्यों नहीं करती?

  • 15 वर्षों की सरकार नियुक्ति, भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया को पारदर्शी तथा नियमित क्यों नहीं करती?

  • सरकार बिहार के स्थायी निवासियों के लिए 90 फीसदी नौकरी आरक्षित करने का प्रावधान करनेवाली हमारी डोमिसाइल नीति की मांग स्वीकार क्यों नहीं करती?

  • 15 वर्षों की सरकार बताए कि आपने 15 वर्षों में कुल कितनी नौकरियां दी?‬‬‬‬

  • 15 वर्षों में हुई कुल नियुक्तियों का जिलावार और जातिवार आंकड़ा प्रस्तुत करे?‬

  • 15 वर्षों में कुल कितना पलायन हुआ? बिहार में पलायन क्यों हो रहा है ?

  • 15 वर्षों में बिहार में कुल कितने उद्योग-धंधे और कल-कारखाने लगे?

  • 15 वर्षों में पहले से चालू कितनी चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल एवं दूसरे उद्योग और कारखाने बंद हुए और उससे बिहार को कुल कितने राजस्व व रोज़गार के अवसरों की हानि हुई?

  • 15 वर्षों में बिहार से कितने लाख करोड़ शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में गया?

  • बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेशों में कार्यरत है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel