30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : चित्रों से बताया वास्तुकला और स्थानीय शिल्प का महत्व

राष्ट्रीय आवास बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

राष्ट्रीय आवास बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारत की वास्तुकला विरासत और स्थानीय शिल्प कौशल विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने देश की वास्तुकला को कैनवस पर उकेरते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस दौरान बच्चों ने लोक शिल्प की बारीकियों से अवगत कराते हुए उनके महत्व को साझा किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने की. उन्होंने भारत की वास्तुकला विरासत और स्थानीय शिल्प कौशल की चर्चा करते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरने का हर संभव प्रयास किया. प्रतियोगिता में आराध्या और अमित कुमार ने प्रथम स्थान, अनुष्का प्रिया ने द्वितीय स्थान और शगुन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन विद्यार्थियों को क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी प्रतिभागियों के बीच ड्रॉइंग किट का वितरण भी किया गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रद्युम्न कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साहपूर्वक भाग लेने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राष्ट्रीय आवास बैंक के पदाधिकारियों को बच्चों के बीच आकर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने संबोधन में ”अपनी माटी अपना देश” विषय पर प्रकाश डाला व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश की एकता, अखंडता व समृद्धि के लिए किये जाने वाले हरेक प्रयास में सहभागी बनने का आह्वान किया. मौके पर स्कूल की उप प्राचार्या मधु कुमारी, संजय कुमार झा, प्रभात कुमार मिश्रा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें