कैंपस : पीयू में भाषण प्रतियोगिता में बताया गया परिवार का महत्व
पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय अंग्रेजी साहित्य में परिवार का महत्व रखा गया था. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो अर्जुन कुमार ने परिवार का महत्व स्थापित करते हुए वर्तमान समय में साहित्य किस प्रकार से समाज और परिवार की बेहतरी के लिए अपना कर्तव्य निभा सकता है इसकी जानकारी विस्तार से दी. उन्होंने अंग्रेजी विभाग में लगातार होने वाले कार्यक्रमों और इनसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की भूमिका पर चर्चा की. वहीं प्रो स्तुति प्रसाद ने बताया कि पहले परिवारों के साथ रहने से बच्चे में संस्कृति और परंपरा का विकास होने के साथ ही जीवन जीने के लिए कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी होती थी. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने विभिन्न अंग्रेजी साहित्यों का उदाहरण देते हुए परिवार के बदलते स्वरूप और समाज के विकास में इस बदलाव के असर पर अपनी बात रखी. प्रतियोगिता में सहायक प्राध्यापक डॉ विभाष रंजन और डॉ रामहित चौपाल ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभायी और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर अतिथि शिक्षक डॉ अंचित पांडेय व वरिष्ठ शोधार्थी जरनीन आरजू और अभिषेक कुमार भी स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के साथ मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है