राजधानी पटना के एयर क्वालिटी में सुधार, अब सांस लेने लायक बनी आबोहवा

राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश व दोबारा लॉकडाउन लगने से वायु प्रदूषण नियंत्रण में है. पांच जुलाई से अब तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 52 से 66 के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो संतोषजनक स्थिति में है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 7:32 AM

पटना : राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश व दोबारा लॉकडाउन लगने से वायु प्रदूषण नियंत्रण में है. पांच जुलाई से अब तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 52 से 66 के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो संतोषजनक स्थिति में है. शुक्रवार को शाम 4:30 बजे शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 66 दर्ज किया गया.

हालांकि, एक आैर दो जुलाई को पटना की हवा खराब स्थिति में पहुंच गयी थी. एयर क्वालिटी 116 और 110 दर्ज किया गया. लेकिन, इसके बाद बारिश हो गयी और फिर लॉकडाउन लग गया. इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर काफी नीचे आ गया और आबोहवा सांस लेने लायक बन गयी है.

अनलॉक शुरू होते बढ़ गया था वायु प्रदूषण : एक जून से अनलॉक शुरू होते ही सड़कों पर लोग निकलने लगे, निजी वाहनों की संख्या बढ़ गयी और औद्योगिक व मानव गतिविधियां चालू हो गयीं. इन गतिविधियों की वजह से पटना की हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने लगी. यही कारण है कि जून में अधिकतर दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 107 से 150 तक दर्ज किया गया, जो मानक के अनुसार खराब स्थिति है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के वैज्ञानिक बताते हैं कि पटना की हवा सबसे अधिक धूलकण की वजह से प्रदूषित होती है. लेकिन, बारिश होने से मिट्टी गीली हो गयी है और धूलकण कम उड़ रहे हैं.

शेखपुरा मोड़ इलाके में हवा सबसे अधिक प्रदूषित 

शहर में पांच जगहों पर एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग मशीनें लगायी गयी हैं, ताकि 24 घंटे हवा की गुणवत्ता पर निगरानी की जा सके. एयर मॉनीटरिंग मशीन के अनुसार शेखपुरा मोड़ इलाके की हवा सबसे अधिक प्रदूषित है, जबकि राजवंशी नगर की हवा सबसे शुद्ध रही है. शुक्रवार को शेखपुरा मोड़ इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 85 था, जबकि तारामंडल के पास 59, डीआरएम कार्यालय खगौल के पास 56, राजवंशी नगर के पास 43 और मुरादपुर के पास 62 दर्ज किया गया.

एक से 16 जुलाई तक एयर क्वालिटी इंडेक्स व पीएम 2.5

तिथि इंडेक्स पीएम 2.5

01 जुलाई 116 42

02 जुलाई 110 40

03 जुलाई 90 31

04 जुलाई 71 22

05 जुलाई 57 15

06 जुलाई 52 13

07 जुलाई 56 15

08 जुलाई 76 24

09 जुलाई 52 13

10 जुलाई 60 17

11 जुलाई 60 17

12 जुलाई 60 17

13 जुलाई 56 15

14 जुलाई 67 20

15 जुलाई 73 23

16 जुलाई 70 21

Next Article

Exit mobile version