कैंपस : नीट यूजी के आवेदन में आज तक कर सकते हैं सुधार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 का सुधार विंडो गुरुवार को ओपन कर दिया है. त्रुटि सुधार के लिए विंडो शुक्रवार को बंद कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 7:18 PM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 का सुधार विंडो गुरुवार को ओपन कर दिया है. त्रुटि सुधार के लिए विंडो शुक्रवार को बंद कर दिया जायेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/NEET पर जाकर आवेदन पत्र में 12 अप्रैल रात 11:50 बजे तक बदलाव कर सकते हैं. आवेदक पंजीकरण के समय उपयोग किये गये संपर्क नंबर और इमेल को छोड़कर, लिंग, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति जैसे विवरण को संपादित कर सकते हैं. उम्मीदवार अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन पत्र में सुधार कर पायेंगे. आधार कार्ड वेरिफिकेशन 15 अप्रैल रात 11:50 बजे तक करवा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version