15 वर्षों में नीतीश कुमार और भाजपा ने बिहार में तबादला उद्योग लगाया : तेजस्वी, कहा- 5 जुलाई को 5 किमी चलायेंगे साइकिल
पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा है कि 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी ने बिहार में तबादला उद्योग लगाया. बिहार में एक सूई का भी कारखाना या कोई इंडस्ट्री नहीं लगवायी. जून महीने में ही सबसे बड़ा तबादला घोटाला हुआ, ताकि जनादेश अपमान की लाज रखी जा सके.
पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा है कि 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी ने बिहार में तबादला उद्योग लगाया. बिहार में एक सूई का भी कारखाना या कोई इंडस्ट्री नहीं लगवायी. जून महीने में ही सबसे बड़ा तबादला घोटाला हुआ, ताकि जनादेश अपमान की लाज रखी जा सके.
15 वर्षों में श्री नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने बिहार में एक सुई का भी कारख़ाना नहीं लगवाया। कोई इंडस्ट्री नहीं।
लेकिन
हाँ! तबादला उद्योग ज़रूर लगाया है। अभी जून महीने में सुशासन बाबू के आशीर्वचन और पावन सानिध्य में सबसे बड़ा तबादला घोटाला हुआ ताकि जनादेश अपमान की लाज रखी जा सके
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 4, 2020
उन्होंने कहा कि किस विभाग में घोटाला नहीं हुआ? बिहार कार्यपालिका नियमावली के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ायी गयीं. इस सरकार में बेहतर कार्य क्षमता या कार्य प्रदर्शन कोई मापदंड नहीं है. जो जितना चढ़ावा चढ़ायेगा, उसे मनवांछित पोस्टिंग मिलेगी.
तेजस्वी यादव ने बिहार के सभी योग्य और प्रतिभाशाली अधिकारियों से भ्रष्ट व्यवस्था का कड़ा विरोध करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर योग्यता की जगह चढ़ावा पैमाना होगा, तो धरातल पर कोई सकारात्मक विकास कार्य नहीं होगा. रिश्वत देकर पोस्टिंग पानेवाला कर्मचारी 100 फीसदी भ्रष्टाचार करेगा. इसमें सीधा नुकसान योग्य एवं ईमानदार कर्मचारी और जनता का है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जून महीने में राजस्व भूमि सुधार, परिवहन, पथ निर्माण, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास कार्य विभाग इत्यादि विभागों में तबादले के लिए बोली लगी है. अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में तनिक भी नैतिकता बची है, तो ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों का इस्तीफा लें.
साथ ही एक अन्य ट्वीट में सवाल उठाते हुए पूछा है कि ”मजदूरों को दाने-दाने से मोहताज करनेवाली सरकार, पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा, किसके लिए तिजोरी भर रही है?” उन्होंने कहा है कि ”तानाशाही जनविरोधी सरकार को झुकायेंगे, हर पंचायत से विरोध का बिगुल बजायेंगे, 5 जुलाई को 5 किलोमीटर साइकिल चलायेंगे.”
मजदूरों को दाने-दाने से मोहताज करने वाली सरकार
पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा, किसके लिए तिजोरी भर रही है ?तानाशाही जनविरोधी सरकार को झुकायेंगे
हर पंचायत से विरोध का बिगुल बजाएँगे
5 जुलाई को 5 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे pic.twitter.com/yqIEs8DRMG— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 4, 2020