13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला, NDRF ने मशक्कत कर 4 घंटे में बाहर निकाला

राजधानी पटना से सटे बिहटा में कुएं में गिरी एक महिला को चार घंटे का रेस्क्यू कर एनडीआरएफ की टीम ने शु्क्रवार को बाहर निकाला.

पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा में कुएं में गिरी एक महिला को चार घंटे का रेस्क्यू कर एनडीआरएफ की टीम ने शु्क्रवार को बाहर निकाला. महिला जिस कुएं में गिरी थी, वह 30 फीट गहरा था और उसमें 5-6 फीट तक पानी भरा था. पहले तो आसपास के लोगों ने उस महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन वो जब उसमें कामयाब नहीं हुए तो बिहटा स्थित एनडीआरएफ को इसकी सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला. अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

यह मामला बिहटा प्रखंड स्थित परेव गांव का है। गांव की 35 वर्षीय सीमा देवी सुबह ही घर के पास के कुएं में गिर गई. महिला के गिरते ही आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, किंतु कुआं संकरा और गहरा था इसको साथ ही, बहुत पुराना होने के कारण अंदर विषैली गैस की भी आशंका थी। इस कारण कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. अंत में गांव के लोगों ने इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी. टीम कमांडर मालिक कुमार के नेतृत्व में एक बचाव दल भी तुरंत वहां पर पहुंच गया.

उन लोगों ने पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद पहले कुएं के अंदर से किसी भी संभावित जहरीले गैस को बाहर निकालने का प्रबंध किया. इसके बाद कुएं के अंदर अपने मशीनों से बाहरी स्वच्छ हवा भरा और फिर बचाव दल के आशुतोष कुमार ने रस्सी के सहारे कुएं में प्रवेश कर पीड़िता को रस्सी की मदद से बेसुध हालत में कुएं से बाहर निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें