Bihar News: रेप के एक मामले में मुख्य गवाह महिला की गला रेत कर हत्या, तीन हुए गिरफ्तार
पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके वारदात से पुलिस को अब तक वह हथियार बरामद नहीं हुआ जिससे महिला की हत्या की गयी.
खुसरूपुर. बुधवार की देर रात खुसरूपुर थाना क्षेत्र की चौड़ा पंचायत मघा मालपुर गांव में शौच के लिए निकली एक महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी. महिला की हत्या की खबर से गांव व पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मालपुर निवासी शिवजी पासवान की पत्नी लीला देवी (45 वर्ष) थी. बताया जाता है कि घात लगाये बैठे कुछ लोगों ने रास्ते में लीला देवी के मुंह पर कपड़ा डाल पड़ोस के विद्दी पासवान के घर ले गये और गला रेत दिया. लाश को ठिकाने लगाने ही वाले थे कि महिला को ले जाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने देख लिया और शोर मचा दिया. हल्ला सुन महिला के परिजन व गांव वाले विद्दी पासवान के घर पहुंचे तो देखा कि महिला की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी.
इस दौरान आरोपितों ने भी ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए चोर-चोर हल्ला करना शुरू किया, ताकि लोगों को कोई शक न हो. बताया यह भी जा रहा है कि 2020 में मृतका लीला देवी की रिश्तेदार के साथ रेप हुआ था जिसके अभियुक्त पूर्व वार्ड सदस्य उदय शंकर का बेटा प्रद्युमन कुमार था जो फिलहाल जेल में बंद है. इस केस में मृतका लीला देवी मुख्य गवाह थी. आशंका है कि गवाही से पहले ही उसकी निर्मम हत्या कर उसे रास्ते से हटा दिया गया. स्थानीय पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य आरोपित बनाये गये दयानंद पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके वारदात से पुलिस को अब तक वह हथियार बरामद नहीं हुआ जिससे महिला की हत्या की गयी.
पड़ोसी सहित 12 लोग किये गये नामजद
इस घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय थाने को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रभानु दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच भेज दिया. स्थानीय पुलिस ने मृतका की पहचान मघा मालपुर निवासी शिवजी पासवान की पत्नी लीला देवी (45वर्ष) के रूप में की है. मृतका के बेटे राज किशोर पासवान ने इस घटना की स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मुख्य आरोपित दयानंद पासवान सहित कुल 12 लोगों को आरोपित बनाया है.
हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य आरोपित दयानंद पासवान, सतीश पासवान व विद्दी पासवान हैं. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गुरुवार को फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से भी पूछताछ की. पुलिस इस मामले की हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Also Read: Bihar News: DGP ने दिए सख्त निर्देश, रात्रि गश्ती में निकलें सभी अधिकारी अच्छा काम करने वाले को दें इनाम
पति की हत्या में पत्नी व भांजे और उसके दोस्त को भेजा गया जेल
फतुहा थाना के मिर्जापुर नोहट्टा निवासी सूरज प्रसाद की हत्या मामले में पकड़ी गयी पत्नी काजल देवी, भगिना आकाश कुमार और उसके दोस्त अजीत कुमार को दीदारगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. दरअसल मृतक सूरज गौरीचक थाना के लक्ष्मीपुर ससुराल में रहता था. वह स्टेशन पर पोलदारी का काम करता था. मृतक सूरज के भाई अनुज के लिखित आवेदन पर दीदारगंज थाना में कांड 25/22 दर्ज किया गया.
इसी मामले में पत्नी काजल देवी से भगिना से प्यार करने लगी थी और शादी करने की जिद पर अड़ी थी. इसी मामले में भगिना के साथ मिल कर साजिश रच कर पति की हत्या करा दी थी. इसके बाद शव को दीदारगंज थाना के फतेहपुर बगीचा गांव में लाकर खेत में फेंक दिया था. दीदारगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को खेत से शव बरामद किया था. थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि तीनों आरोपितों को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले में तफ्तीश भी कर रही है.