बख्तियारपुर. दहेज की खातिर ससुराल वालों द्वारा बुधवार की रात नवविवाहिता गौरी देवी (19 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सालिमपुर थाना के मझौली डीह की है. घटना को लेकर परिजनों ने सास, ससुर और उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता रामवहाल सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पति मिथलेश कुमार व सास सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी हो कि करायपरसुराय थाने के नेसरा गांव निवासी रामवहाल सिंह ने अपनी बेटी गौरी कुमारी की शादी सालिमपुर थाना के निवासी के बेटे मिथलेश कुमार के साथ एक वर्ष पूर्व यानि कि 2023 में पर्याप्त दान – दहेज देकर की थी, लेकिन ससुराल वाले विवाह के बाद से अतिरिक्त दहेज के लिए गौरी को प्रताड़ित करते थे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने गौरी के शव को उसके पिता को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है