17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारी : छेड़खानी करने वाले अधेड़ को मां-बेटी ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

पटना के संपतचक में एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले अधेड़ की मां-बेटी ने जमकर पिटाई कर दी

फुलवारीशरीफ : पटना के संपतचक में एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले अधेड़ की मां-बेटी ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी को उसका बेटा घर लेकर चला गया जिसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस को खबर दी गयी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की पुलिस कनौजी टोला पहुंची और जख्मी को संपतचक सरकारी अस्पताल ले गयी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के बेटे ने मां-बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं छेड़खानी पीड़िता ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद इलाके में लोगों में गहरा आक्रोश का माहौल हो गया. थानेदार अलोक कुमार ने बताया कि कनौजी टोला की युवती 30 अप्रैल को बकरी बंधने शाम में बाहर निकली थी.

युवती ने पुलिस को बयान दिया है की उसी दौरान चालीस वर्षीय राम इकबाल मांझी ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा. उसने धक्का देकर उसे गिरा दिया जिसमें उसे चोट लग गयी. पुलिस को छानबीन में पता चला है की छेड़खानी के घटना के बाद मां-बेटी ने मिलकर राम इकबाल मांझी की पिटाई की थी जिसके बाद उसे परिजन अस्पताल ले गये थे जहां से चिकित्सक उसकी गंभीर हालत देख पीएमसीएच ले जाने को रेफर किये थे लेकिन परिजन उसे लेकर घर चले आये. घर पर राम इकबाल की तबीयत जब अधिक बिगड़ने लगी तब पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस वाहन से उसे चिंताजनक हालत में संपतचक प्रखंड अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें