कोरोना : जनवितरण दुकान की इ-पॉश मशीन में कई कार्डधारकों के नाम नहीं
पटना : पटना में जनवितरण प्रणाली प्राय: सभी दुकानों की इ-पॉश मशीन से कई कार्डधारकों का नाम गायब है. हालांकि, इन कार्डधारकों को भी खाद्यान्न दिया जा रहा है और इनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर लिया जा रहा है. लेकिन, इनके नाम नहीं होने के कारण इ-पॉश मशीन में दिये गये भंडार की खाद्यान्न मात्रा कम […]
पटना : पटना में जनवितरण प्रणाली प्राय: सभी दुकानों की इ-पॉश मशीन से कई कार्डधारकों का नाम गायब है. हालांकि, इन कार्डधारकों को भी खाद्यान्न दिया जा रहा है और इनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर लिया जा रहा है. लेकिन, इनके नाम नहीं होने के कारण इ-पॉश मशीन में दिये गये भंडार की खाद्यान्न मात्रा कम नहीं हो रही है. इसके कारण जनवितरण प्रणाली दुकानदारों में संशय की स्थिति है. दुकानदारों ने बताया कि वे अधिकारियों के मौखिक आदेश पर ऐसे लोगों को भी खाद्यान्न दे रहे हैं. लेकिन, उन्हें वापस कब मिलेगा, इसे लेकर कोई स्पष्ट लिखित निर्देश नहीं आया है. एसोसिएशन ने किया विराेध पॉश मशीन में कार्डधारकों द्वारा अंगूठा लगाने के बाद ही खाद्यान्न दिये जाने के निर्देश का फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है. एसोसिएशन के महामंत्री दयानंद प्रसाद ने बताया कि यह निर्णय गलत है. इससे कोरोना के संक्रमण में बढ़ोतरी होगी. इंडियन मेडिकल के रिसर्च द्वारा भी यह बात प्रमाणित है. प्रसाद ने गोदाम से कम और खराब खाद्यान्न देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दो क्विंटल से लेकर 15 क्विंटल तक खाद्यान्न कम दिया जा रहा है.