संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के विभिन्न संकाय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विश्वविद्यालय के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व मानविकी संकाय के सभी विषयों में रेगुलर प्रोग्राम और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 3901 आवेदन आये हैं. इनमें सबसे अधिक जूलॉजी में 355 और पॉलिटिकल साइंस में 254 आवेदन आये हैं. इसके अलावा एमकॉम में 397 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्सों में 1803 स्वीकृत सीटें हैं. विश्वविद्यालय की ओर से रेगुलर कोर्स में एडमिशन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी कर लिया जायेगा. वहीं वोकेशनल कोर्स के लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा. हालांकि कुछ रेगुलर कोर्स जिसमें एलएलएम, एलएलबी और मास्टर इन पीएम एंड आइआर में नामाकंन भी टेस्ट के आधार पर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को विश्वविद्यालय की ओर से रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट pup.ac.in पर जा कर दिये गये लिंक पर क्लिक कर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इन कोर्सों में आये इतने आवेदन कोर्स- आवेदन- सीट एलएलएम – 285- 20 एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी- 80- 80 अरेबिक- 19- 18 बंगाली- 1- 20 इकोनोमिक्स- 179- 140 इंग्लिश- 201- 70 ज्योग्राफी- 153- 84 हिंदी- 101- 80 हिस्ट्री- 240- 120 होम साइंस- 17- 60 मैथिली- 13- 30 पर्शियन- 15- 18 फिलॉस्फी- 58- 80 पॉलिटिकल साइंस- 254- 82 साइकोलॉजी- 137- 84 संस्कृत-13- 40 सोशियोलॉजी- 112- 100 उर्दू- 41- 40 एमकॉम- 397- 200 एमएड- 253- 50 बॉटनी- 157- 32 केमिस्ट्री- 184- 64 जियोलॉजी- 41- 35 मैथेमेटिक्स- 182- 60 फिजिक्स- 164- 50 स्टेटिस्टिक- 48- 36 जूलॉजी- 41- 40 पीएमआइआर- 73- 50 पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 27- 20
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है