कैंपस : एसएससी एमटीएस में 90 मिनट में 90 प्रश्न हल करने में छूटे पसीने, संख्यात्मक और गणितीय क्षमता के प्रश्न थे कठिन
एसएससी एमटीएस परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. यह परीक्षा 14 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी
संवाददाता, पटना एसएससी एमटीएस परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. यह परीक्षा 14 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. सेंटर के अंदर तीन स्तरों पर जांच की गयी. इसके बाद परीक्षा सीट का आवंटन किया गया. परीक्षा सीट ऑन स्पॉट आवंटित की गयी. परीक्षा तीन शिफ्ट में हुई. पहली शिफ्ट की परीक्षा नौ से 10:30 बजे तक थी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12 से 1:30 बजे तक हुई. थर्ड शिफ्ट की परीक्षा तीन से 4:30 बजे तक चली. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गयी. परीक्षा में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता समस्या समाधान के 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये. ये 120 अंक के थे. वहीं सत्र -2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न पूछे गये. ये 150 अंक के थे. दोनों सत्रों के लिए 45-45 मिनट (90 मिनट) का समय दिया गया था. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने में समय कम पड़ गया. कुम्हरार सेंटर से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि फर्स्ट सेक्शन हल करने में समय कम पड़ गया. सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्नों को 45 मिनट में हल करना था. यह सेक्शन करीब-करीब ठीक रहा. संख्यात्मक और गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता के प्रश्नों को हल करने में काफी समय लगा. यह सेक्शन कठिन रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है