शेखपुरा : सरकार के निर्देशों के आलोक में शताब्दी अन्न कलश योजना का लाभ दिये जाने का काम शुरू किया गया है. इस योजना के तहत भूख के कगार पर पहुंच गये लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि 2017 से यह योजना बंद कर दी गयी है. लेकिन, इस योजना के शेष अनाज को बांटने का निर्देश दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह निर्देश जारी किया है. इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने भी व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस योजना के अनाज का वितरण सुनिश्चित करने को कहा था. सरकार के नये आदेशों के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इस योजना के अनाज दो दिन में वितरण कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को वितरण के बाद एक रिपोर्ट भी तलब की है.
अन्न कलश योजना के तहत अनाज का वितरण
शेखपुरा : सरकार के निर्देशों के आलोक में शताब्दी अन्न कलश योजना का लाभ दिये जाने का काम शुरू किया गया है. इस योजना के तहत भूख के कगार पर पहुंच गये लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि 2017 से यह योजना बंद कर दी गयी है. लेकिन, इस योजना के शेष अनाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement