सहायता पाने के लिए फॉर्म भरकर दें ऑटो चालक: डीटीओ

पटना : मंगलवार को ऑटोचालकों व डीटीओ के बीच आर्थिक सहायता व तीन महीने के राशन को लेकर वार्ता हुई. बैठक में डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के साथ-साथ ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा, ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव, सचिव रंजीत कुमार, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 3:27 AM

पटना : मंगलवार को ऑटोचालकों व डीटीओ के बीच आर्थिक सहायता व तीन महीने के राशन को लेकर वार्ता हुई. बैठक में डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के साथ-साथ ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा, ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव, सचिव रंजीत कुमार, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव नवीन मिश्र, ऑटो मेंस यूनियन के अध्यक्ष सुबोध कुमार और महासचिव अजय पटेल समेत कई ऑटो यूनियन के नेता थे. बैठक में पटना डीटीओ ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन में फंसे ऑटो चालकों की हर संभव सहायता की जायेगी. डीटीओ कार्यालय की तरफ से ऑटो चालकों के लिए एक फॉर्म भी जारी किया गया जिसे सहायता पाने के लिए भरकर देना होगा. बैठक खत्म होने के बाद राजकुमार झा, पप्पु यादव एवं रंजीत कुमार ने कहा कि सरकारी उदासीनता के खिलाफ ऑटो और इरिक्शा चालकों के लगातार आंदोलन के दबाववश सरकार ने ऑटो चालकों की सहायता का एक फॉर्म जारी किया है. इसमें चालकों का विविरण दर्ज करवाकर यूनियन जल्द इसे डीटीओ के पास जमा करेगी. ऑटो यूनियनों ने इस संबंध में हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये हैं जिन पर संपर्क कर ऑटो चालक फॉर्म भरने में सहायता ले सकते हैं.हेल्प लाइन नंबर : 9431214654, 9334128125

Next Article

Exit mobile version