दानापुर : कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के मद्देनजर छावनी परिषद प्रशासन की ओर से सात वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव युद्ध स्तर पर लगातार किया जा रहा है. परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी ललरिनपुई श्रासेल ने बताया कि पंजाब की मोहाली से 1000 हजार लीटर सोडियम होइपोकोलराइट मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिषद क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और सड़कों व सात वार्डों में छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के एएसजे एसडी संजय द्वारा परिषद क्षेत्र के जरूरतमंदों, असहायों व गरीबों के बीच भोजन का पैकेट बांटने के लिए दिया जा रहा है. इससे परिषद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में फंसे गरीब, लाचार, असहाय, बेसहारा व जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. परिषद कर्मी फिरोज ने बताया कि प्रत्येक दिन सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ सफाई की जा रही है.
सामुदायिक किचेन में 800 लोगों को भोजन कराया गयादानापुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन में गरीबों, मजदूरों, बेसहारों और फंसे हुए लोगों को भेजन का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में सामुदायिक किचेन में प्रत्येक दिन आठ सौ लोगों का खाना बनाया जा रहा है. यहां आने वाले हर जरूरतमंद को भोजन कराया जा रहा है. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन व आपदा विभाग के निर्देश पर लॉकडाउन में लाचार, बेरोजगारों, असहायों को भोजन कराया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस कारण दैनिक मजदूरों, गरीबों, असहायों व बेसहारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी थी और भुखमरी के कगार पर पहुंच गये थे. सामुदायिक किचेन खुलने से गरीब, लाचार , असहायों व बेसहारों को सुबह व शाम भोजन मिल रहा है. वहीं नगर पर्षद प्रशासन द्वारा भी सामुदायिक किचेन में करीब 250 पैकेट भोजन बनाया जा रहा है और विभिन्न थानों समेत जरूरतमंदों के बीच बांटा जा रहा है.
पीडीएस दुकानों से कार्डधारियों को मिल रहा घटिया किस्म का चावल दानापुर. कोरोना के प्रकोप व लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान से दिये जाने वाला चावल घटिया किस्म का होने से लोगों में रोष है. कार्डधारियों द्वारा कई जगहों पर इसको लेकर विरोध भी किया गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारियों को घटिया किस्म का चावल दिया जा रहा है. कार्डधारियों ने बताया कि जो चावल लाभार्थी को दिया जा रहा है, वो खाने योग्य नहीं है.
मजबूरी में लोग ले रहे हैं. जमसौत पंचायत के मुखिया राजेंद्र बेलदार ने बताया कि जविप्र की दुकान से घटिया किस्म का चावल दिया जा रहा है. इसको लेकर एसडीओ व बीडीओ समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी को वाट्सएप के माध्यम से शिकायत की गयी है. इस बाबत पणन पदाधिकारी निसार अहमद ने बताया कि सीएनआर से चावल आ रहा था. कुछ चावल खराब था. इसकी शिकायश्त मिली थी. इसके वितरण पर रोक लगा दी गयी है. कार्डधारियों के बीच खाने योग्य चावल का वितरण किया जायेगा. जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन सामग्री दानापुर. जमसौत पंचायत के मुखिया राजेंद्र बलेदार ने जमसौत पंचायत के गरीबों, जरूरतमंदों, असहायों व लाचार लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. मौके पर उपमुखिया विभा सिन्हा, वार्ड सदस्य परशुराम दास, अवधेश सिंह, धनराज ठाकुर, दीपक मांझी व नागेंद्र कुमार समेत आदि शामिल थे. विधायक आशा सिन्हा ने चित्रकूट नगर में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया.