-श्रीअरविंद महिला कॉलेज में भारतीय महिला युवा परिषद केंद्र का उद्घाटन संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में भारतीय महिला युवा परिषद केंद्र का उद्घाटन अखिल भारतीय महिला परिषद की बिहार शाखा की पूर्व अध्यक्ष माया लाल ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेषकर छात्राओं को समाज सेवा से जोड़ना और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है. प्रो आशा त्रिपाठी ने बताया कि कॉलेज की साइंस फैकल्टी की मेधावी छात्राओं की तीन वर्ष की शिक्षा से संबंधित व्यय इस संस्था द्वारा दिए जायेंगे. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला परिषद की बिहार शाखा के सदस्य प्रो कुमकुम रानी, प्रो सुनीता प्रो उषा झा, डॉ रीना सहाय, डॉ सपना बरुआ सहित कॉलेज की कई छात्राएं उपस्थित रहीं. इस अवसर पर डॉ सपना बरुआ को कॉलेज में स्थापित इस केंद्र का समन्वयक बनाया गया. जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं की समाज में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं की ओर से पौधारोपण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है