Magadh Mahila college में लिंक्ड पाथवे का हुआ उद्घाटन
मगध महिला कॉलेज परिसर एमएलसी फंड द्वारा वित्त पोषित 5 लिंक्ड पाथवे का उद्घाटन किया गया.
संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज परिसर एमएलसी फंड द्वारा वित्त पोषित 5 लिंक्ड पाथवे का उद्घाटन किया गया. एमएलसी मुन्नी देवी ने निर्माण के लिए फंड दिया और लिंक्ड पाथवे का उद्घाटन किया. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने निर्माण के लिए मगध महिला परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया, जिससे परिसर में छात्राओं और शिक्षकों की आवाजाही सुचारू हो गयी. कॉलेज के वैदेही छात्रावास से लेकर कैंटीन और मुख्य भवन से पार्किंग तक संपर्क पथ बनाया गया है. कॉलेज की छात्राओं और संकाय सदस्यों ने एमएलसी मुन्नी देवी को उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है