Loading election data...

बिक्रम विस में 11 करोड़ 35 लाख की लागत से बनी सड़कों का हुआ उद्घाटन

Patna News : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के चौदह अलग-अलग स्थानों पर 11 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़कों का बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने शुक्रवार को उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:46 AM

बिक्रम. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के चौदह अलग-अलग स्थानों पर 11 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़कों का बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरासत से टरवा भाया बिछेदी, बिछेदी से दरियापुर दलित टोला, पिपलावा से सरारी, गहरा से बर्खुदचक, बारा से मलाहिखंढा, खजुरी खैरा से मिटनचक, शेखपुरा बांध से खैरा, महमदपुर से गोपालपुर, चेचौल से चक चेचौल, नगवा कराई मुख्य सड़क से गदाईचक लिंक रोड, सदिसोपुर रोड से बिहटा बसन्तचक भाया मुसहरी महादलित टोला, नवही पीडब्ल्यूडी रोड से सोहरा महादलित टोला, एनएच 98 से करसा लिंक रोड एवं अकबरपुर से सरवनचक रोड से जानीपुर नौबतपुर पथ भाया दरियापुर मध्य विद्यालय तक सड़क का निर्माण किया गया है. सड़क बनने पर लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया. मौके पर पंकज कुमार, अभिनव मनीष, पिंटू कुमार, मोंटी गुप्ता, जितेंद्र यादव थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version