कैंपस : समाज में छात्राओं के सक्रिय योगदान के लिए बनाया गया समर्थ क्लब
पटना वीमेंस कॉलेज में सोशल वर्क डिपार्टमेंट ने अपने बहुप्रतीक्षित सोशल वर्क क्लब, ''समर्थ'' का उद्घाटन किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में सोशल वर्क डिपार्टमेंट ने अपने बहुप्रतीक्षित सोशल वर्क क्लब, ””समर्थ”” का उद्घाटन किया गया. इसका उद्देश्य छात्राओं को समाज में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्रमुख और क्लब समन्वयक डॉ मृदुल मिश्रा ने किया, जिन्होंने यूनिसेफ के पूर्व सलाहकार सुनील कुमार झा का स्वागत किया. सुनील कुमार झा ने अपने संबोधन में सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने में सहानुभूति, समर्पण और दृढ़ता के महत्व पर जोर देते हुए, परिवर्तन-निर्माताओं के रूप में सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. डॉ मृदुल मिश्रा ने छात्राओं को सेवा, सत्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता के मूल्यों को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शपथ दिलायी. समर्थ छात्राओं के लिए वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से जुड़ने, एक न्यायसंगत और न्यायसंगत समाज के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न परियोजनाओं, गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक कल्याण में योगदान करने के लिए एक गतिशील मंच होने का वादा करता है. धन्यवाद ज्ञापन डीन – नेशनल, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन और कंसल्टेंसी सर्विसेज के डॉ आलोक जॉन ने किया. इस दौरान विभाग की सिस्टर संजन एसी और सिस्टर भाग्यम एसी के साथ छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है