20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बढ़ रही रुपये से भरा बैग छीनने की घटना, जीपीओ के पास बदमाशों ने रिटायर कर्मी से छीने 2.50 लाख रुपये

रिटायर सरकारी कर्मी बैंक से 2.50 लाख रुपया लेकर निकले और इ-रिक्शा पर बैठ कर पटना जंक्शन की ओर आने लगे. जैसे ही इ-रिक्शा जीपीओ गोलंबर से कुछ दूरी पर था, वैसे ही बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और चलते हुए इ-रिक्शा से ही रिटायर कर्मी से 2.50 लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया और भाग गये.

पटना में बैंक से पैसे निकालने के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने वाले व्यक्ति से रुपये से भरा बैग छीनने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम देते हुए जीपीओ गोलंबर के पास रिटायर कर्मी राजेश कुमार से 2.50 लाख रुपये छीन लिये कर फरार हो गये. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है. दो दिन पहले भी बदमाशों ने एसपी वर्मा रोड में दो लाख और सचिवालय के आर ब्लॉक पर 30 हजार रुपये छीन लिये थे.

बैंक से रकम निकालने के बाद इ-रिक्शा से जा रहे थे पटना जंक्शन

रिटायर सरकारी कर्मी राजेश कुमार सचिवालय में स्थित एसबीआइ बैंक से 2.50 लाख रुपया लेकर निकले और इ-रिक्शा पर बैठ कर पटना जंक्शन की ओर आने लगे. जैसे ही इ-रिक्शा जीपीओ गोलंबर से कुछ दूरी पर था, वैसे ही बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और चलते हुए इ-रिक्शा से ही रिटायर कर्मी से 2.50 लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया और भाग गये. रिटायर कर्मी ने हो-हल्ला भी किया, लेकिन वे लोग नहीं पकड़े गये. इसके बाद वे जीपीओ गोलंबर पर उतरे और फिर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी.

ट्रेन पकड़ने जा रहे थे स्टेशन 

रिटायर कर्मी राजेश कुमार मूल रूप से अरवल के रहने वाले हैं और सचिवालय स्थित एसबीआइ की शाखा में उनका पेंशन का खाता है. वे पटना जंक्शन इसलिए जा रहे थे, ताकि अरवल के लिए ट्रेन पकड़ सकें. इस घटना के बाद यह फिर से स्पष्ट हो गया कि बैंक के अंदर बदमाश सक्रिय हैं और जैसे ही कोई रकम निकालने के बाद वहां से बाहर निकलता है, वैसे ही बदमाश उनके पीछे लग जाते हैं और मौका देख कर रकम छीन कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला, जिसमें तीन संदिग्धों की तस्वीरें पुलिस को हाथ लगी है. इस घटनाओं में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता सामने आयी है.

Also Read: पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े डकैती का प्रयास, दुकान के तीन कर्मियों ने बहादुरी से रोकी लाखों की लूट
हाल के मामले

  • 19 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने एसपी वर्मा रोड में एक निजी कंपनी के अकाउंट ऑफिसर सुनील कुमार दास से दो लाख रुपया छीन लिया था.

  • 19 जनवरी को ही बदमाशों ने नागेंद्र पोद्दार से आर ब्लॉक के पास 30 हजार छीन कर फरार हो गये थे.

  • 20 जनवरी को पटना हाईकोर्ट से काम निबटा कर जा रहे नालंदा के युवक से बदमाशों ने 20 हजार रुपया और मोबाइल फोन छीन लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें