24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15-28 वर्ष के युवाओं में इंजेक्टेबल सूई से नशे की बढ़ी लत

बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में एचआइवी संक्रमण का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को प्राप्त हो रही रिपोर्ट के अनुसार राज्य के रोहतास, कैमूर, बक्सर और औरंगाबाद आदि जिलों में युवाओं में सुई के माध्यम से नशे का प्रचलन बढ़ा है.

राज्य एड्स नियंत्रण बोर्ड के सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासा रोहतास, बक्सर व कैमूर क्षेत्र में इंजेक्टेबल सूई से बढ़ रहा युवाओं में एचआइवी संक्रमण संवाददाता,पटना बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में एचआइवी संक्रमण का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को प्राप्त हो रही रिपोर्ट के अनुसार राज्य के रोहतास, कैमूर, बक्सर और औरंगाबाद आदि जिलों में युवाओं में सुई के माध्यम से नशे का प्रचलन बढ़ा है. एक ही सूई से कई युवाओं द्वारा ड्रग लेने के कारण एचआइवी की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा इसको लेकर सर्वे कराया जा रहा है. इसके मिल रहे प्रारंभिक रिपोर्ट की जांच करायी जा रही है. सोसाइटी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चार जिलों में 15 वर्ष से 28 वर्ष के युवाओं में की बीच ड्रग से स्थिति गंभीर हो सकती है. इसकी पूरी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सोसाइटी द्वारा इनके बीच व्यापक इंटरवेंशन चलाया जायेगा. अनुमानित आंकड़े के अनुसार राज्य में एचआइवी के कुल एक लाख 50 हजार लोग संक्रमित हैं. इनमें से अभी तक कुल 87 हजार लोगों की पहचान कर इलाज किया जा रहा है. राज्य में एचआइवी संक्रमितों के इलाज के लिए कुल 42 एआरटी सेंटरों की स्थापना की गयी है. यहां पर चिह्नित संक्रमितों को मुफ्त में दवा और इलाज किया जाता है. किस एआरटी सेंटर पर कितने संक्रमितों का इलाज औरंगाबाद- 1283 बेगूसराय – 4277 पश्चिम चंपारण- 3299 भागलपुर – 3082 भोजपुर -3562 दरभंगा – 4415 गया – 5283 गोपालगंज – 3465 हाजीपुर – 4405 जमुई – 991 कैमूर – 724 कटिहार – 3126 खगड़िया – 2618 मधुबनी – 5260 पूर्वी चंपारण – 5554 मुंगेर – 743 मुजफ्फरपुर – 4789 नालंदा – 2092 पटना – 4156 डंकन हॉस्पीटल- 433 पूर्णिया – 2562 आरएमआइआइ- 2684 रोहतास – 1444 समस्तीपुर – 3735 सारण – 4797 सीतामढ़ी – 4665 सीवान – 2912 सुपौल – 1035

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें