संवाददाता, पटना राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं को लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं. महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी व बाल विवाह पर रोक जैसे कार्यक्रम लागू किये गये हैं. महिलाएं जीविका के रूप में कई योजनाओं में भूमिका निभा रही है. महिलाओं के सशक्त होने का परिणाम मतदाता सूची में भी दिखने लगा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी अंतिम मतदाता सूची में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या चार बढ़ गयी है. अक्टूबर 2024 में जारी प्रारूप सूची में प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 910 थी. 2025 के आते-आते प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर महिलाओं की संख्या बढ़कर 914 हो गयी है. हालांकि जिलेवार इनकी संख्या में अभी अंतर बरकरार है. सर्वाधिक कम लिंगानुपात मुंगेर जिले का राज्य की विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में मुंगेर जिले का सबसे कम लिंगानुपात है. मुंगेर जिले में प्रति हजार वोटरों पर 882 महिला मतदाता हैं. राज्य में सर्वाधिक मतदाताओं का लिंगानुपात भागलपुर जिले का है. भागलपुर जिले में प्रति हजार पुरुषों पर 982 महिला मतदाता हैं. राज्य का औसत लिंगानुपात प्रति हजार पुरुषों पर 914 महिलाएं हैं. विस चुनाव के पहले नाम जोड़ने का तीन और अवसर बिहार विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में संभावित हैं. इसके पहले मतदाताओं को कम से कम तीन बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने का मौका मिलेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को पहली जनवरी 2025 की आयु पात्रता के आधार पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. इसके अलावा वैसे मतदाता जिनकी आयु पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहली अक्टूबर को 18 वर्ष पूरी करते हैं तो वह भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के पात्र हो जायेंगे. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में मतदाता वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन (वोटर्स डैश इसीआइ डैश जीओवी डैश आइएन) पर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही मतदाता ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रखंड, अनुमंडल और जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही किसी प्रकार की जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर किसी भी कार्यदिवस पर फोन कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है