तीनों श्रेणी के गन्ना मूल्य में दस रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

गन्ना उद्योग विभाग की एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सर्व सम्मति से चालू पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ने की तीनों श्रेणियों में दस रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:38 AM
an image

संवाददाता,पटना गन्ना उद्योग विभाग की एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सर्व सम्मति से चालू पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ने की तीनों श्रेणियों में दस रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर मुहर लगा दी गयी है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले साल के मूल्य में दस रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गयी है. दस रुपये प्रति क्विंटल की दर बढ़ जाने से राज्य में अब उत्तम प्रभेद के गन्ने का मूल्य 365 रुपये प्रति क्विंटल , सामान्य प्रभेद का मूल्य 345 और निम्न प्रभेद के गन्ने का मूल्य प्रति क्विंटल बढ़ कर 310 रुपया हो गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार गन्ना उद्योग विभाग ने पिछली बैठक में बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन से कहा था कि वह गन्ने के मूल्य में इजाफा करें. उसी के मद्देनजर मंगलवार को बैठक हुुई, जिसमें गन्ना उद्योग विभाग के प्रस्ताव पर गन्ना मिल एसोसिएशन ने दस रुपये मूल्य बढ़ाने पर अपनी सहमति दी. बैठक में गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी कार्तिकेय, ईखायुक्त अनिल कुमार झा, संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह , संयुक्त निदेशक ईख विकास एवं बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी पाटोदिया, के के बाजोरिया ,दीपक यादव , सचिव नरेश भट्ट आदि सदस्य शामिल हुए. सुगर मिल्स एसोसिएशन के कई सदस्य वर्चुअल मोड में भी जुड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version