मार्क्स बढ़ा किया आवेदन, बिना वेरिफिकेशन हो गया एडमिशन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन में खुलेआम धांधली हो रही है. स्टूडेंट्स इंटर के मार्क्स बढ़ा कर आवेदन किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 2:07 AM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन में खुलेआम धांधली हो रही है. स्टूडेंट्स इंटर के मार्क्स बढ़ा कर आवेदन किये हैं. गलत मार्क्स डालने पर वे मेरिट सूची में शामिल होकर एडमिशन ले चुके हैं. इस तरह के कई मामले विभिन्न कॉलेजों में सामने आये हैं. एडमिशन के दौरान भी कॉलेज प्रशासन मार्क्स चेक नहीं कर पाया है. कई लोगों ने गलत मार्क्सशीट बना कर भी कॉलेज में जमा किया है. हाल में ही बीडी कॉलेज में इस तरह के कई मामले सामने आये हैं. इस मामले पर पीपीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग ने कहा कि सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. मार्क्स से जिन्होंने भी छेड़छाड़ की है, उनके खिलाफ विवि कार्रवाई करेगा. कॉलेज प्रशासन विवि को लिख कर देंगे और विवि एक्शन लेगा. बीडी कॉलेज : सभी छात्र बुलाये गये

गड़बड़ी मिली, तो नामांकन होगा रद्द बीडी कॉलेज पटना में हुए ग्रेजुएशन के अवैध नामांकन का खुलासा हुआ है, जिसमें सुशांत कुमार, पिता सुभाष गोप ने इतिहास, नौशभा खातून ने जूलॉजी और अन्य कई छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर के साइबर वालों की मदद से मार्क्स को बढ़ाकर गलत तरीके से एडमिशन करवाया है. इसका खुलासा होते ही बीडी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ विवेकानंद सिंह ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी के मार्कशीट का दुबारा वेरिफिकेशन के लिए सभी स्टूडेंट्स को 25 जून तक का समय देते हुए कॉलेज बुलाया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जिस भी छात्र-छात्राओं ने ऐसा किया होगा उसका नामांकन रद्द होगा. सभी पर एफआइआर करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अगर इसमें किसी साइबर या किसी भी असामाजिक तत्वों का हाथ होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी और गलत पाये जाने पर नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. कॉलेज के विभिन्न छात्र नेताओं ने सामूहिक रूप से कहा है कि अगर कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन इन धांधली से कराये गये नामांकन पर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं करते है तो वह सभी दलों के छात्र नेताओं के साथ आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version