Loading election data...

Patna News: गांधी मैदान जाने वाले सभी मार्ग तीन घंटे रहेंगे बंद, जानें आज के लिए पटना का ट्रैफिक रूट प्लान

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रविवार को पटना के गांधी मैदान जाने वाले सारे मार्ग सुबह करीब तीन घंटे सामान्य आवागमन के लिए बंद रहेंगे. वहीं, गांधी मैदान इलाके में संदिग्ध बाइक व व्यक्ति पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2021 6:41 AM

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रविवार को पटना के गांधी मैदान जाने वाले सारे मार्ग सुबह करीब तीन घंटे सामान्य आवागमन के लिए बंद रहेंगे. वहीं, गांधी मैदान इलाके में संदिग्ध बाइक व व्यक्ति पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

दो दिन पूर्व ही ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया

मालूम हो कि यातायात अधीक्षक ने दो दिन पूर्व ही ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया था. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुबह में सात से दस बजे तक न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगी. फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग सुबह सात बजे से यातायात समारोह समाप्ति तक आमलोगों के लिए बंद रहेगा.

जानें रुट प्लान

न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड, कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग-बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहे तक आ सकेंगे.

Also Read: Independence Day : सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गांधी मैदान में दिखेगी बिहार की झांकी
सघन जांच अभियान चलाया गया

स्वतंत्रता दिवस को लेकर शनिवार की देर रात तक पटना पुलिस ने गांधी मैदान व आसपास के इलाको में सघन जांच अभियान चलाया. इस अभियान में बम स्क्वॉयड व स्वान दस्ता की टीम भी शामिल रही. एसएसपी ने तैनात सभी पुलिसकर्मियों से संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने तैनात जवानों से आसपास के दुकान व पार्किंग एरिया में लगे वाहनों हटाने के लिए कहा है. गांधी मैदान में तैनात पदाधिकारियों ने बताया कि सभी गेट व उसके सटे दुकान व लगे वाहनों को हटाया गया है.

पार्किंग एरिया में लगे वाहन हो जायेंगे जब्त :

अगर गांधी मैदान इलाके में या प्रतिबंधित जगहों पर पार्क किये गये वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके एसएसपी ने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. वहीं अगर किसी का वाहन पार्क किया रहा तो उसे जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही उसके मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी.

होटलों व पार्किंग एरिया को भी खंगाला

गांधी मैदान थाना व कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेशन व गांधी मैदान इलाके के होटलों व पार्किंग एरिया के चप्पे-चप्पे को खंगाला है. होटल की डायरी को भी जांचा गया. कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन के पास पार्किंग एरिया व महावीर मंदिर के पास सघन जांच अभियान चलाया.

सादे वेश में भी तैनात किये गये पुलिसकर्मी

सादे वेश में कई पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों तैनात किया गया है. खास कर काफी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. भवनों के ऊपर तैनात किये जायेंगे पुलिस जवान .

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version