Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले देशभर के पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस सूची में बिहार पुलिस के कुल 23 अधिकारी और जवान शामिल हैं. जिन्हें पदक दिए जाएंगे. इनमें से 5 को वीरता पुलिस पदक (मेडल फॉर गैलेंट्री), दो को विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 को सराहनीय (मेरिटोरियस) सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है.
गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए इनका हुआ चयन
गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए सब-इंस्पेक्टर लेट आशीष कुमार सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार रंजन, कांस्टेबल अक्षय कुमार, और कांस्टेबल बीजेन्द्र यादव का चयन हुआ है.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) पुलिस सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), विधि-व्यवस्था संजय सिंह और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना में 15 अगस्त को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक
बांध टूटे, स्कूल डूबे, NH पर भी चढ़ा पानी, बिहार में कोसी और गंगा के रौद्र रूप से सहमे लोग
सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिलेगा पुलिस पदक
- नीरज कुमार सिंह, एसपी
- पंकज कुमार, एसपी
- अरविंद कुमार सिन्हा, डीएसपी
- आशीष कुमार सिंह, डीएसपी
- कुमार किरण पासवान, डीएसपी
- विजय कुमार, इंस्पेक्टर
- बिनायक राम, एएसआई
- प्रकाश कुमार शर्मा, हवलदार
- मोरा मुंडा, कांस्टेबल
- संजय कुमार सिंह, हवलदार
- विजय कुमार यादव, एएसआई
- कृष्ण मोहन गुप्ता, इंस्पेक्टर
- अंजनी कुमार, कांस्टेबल
- सविता देवी, कांस्टेबल
- गणेश बहादुर थापा, हवलदार
- राजेश कुमार सिंह, हवलदार
ये भी देखें: पटना में भाजपा नेता की हत्या