कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण बिहार में सादगी से मनेगा स्वतंत्रता दिवस
पटना के गांधी मैदान में सोमवार से स्वतंत्रता दिवस का परेड पूर्वाभ्यास शुरू हो रहा है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया जाएगा. 13 अगस्त को गांधी मैदान सैनिटाइज करके लोगों के लिए बंद भी किया जाएगा.
बिहार में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष फिर से स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी से मनाया जाएगा. देश में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से उपर चली गयी है. ऐसे में राज्य सरकार ने एक सर्कुलर जारी करके ये आदेश दिया है. सर्कुलर में बताया गया है कि इस बार आयोजित कार्यक्रम में बिहार के आमलोगों के अलावा अन्य राज्यों के आमंत्रित होने वाले लोगों को भी ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी. 13 से 15 अगस्त तक सुबह की सैर करने वाले लोगों का प्रवेश की वर्जित रहेगा।
गांधी मैदान में 15 अगस्त तक आमलोगों के प्रवेश पर रोक
कैबिनेट सचिवालय विभाग के द्वारा सर्कुलर में कहा गया है कि पटना को छोड़कर इस अवसर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. इस बार कुछ प्रतिबंदों के साथ समारोह में एनसीसी के कैडेट को मौजूद रहने की इजाजत मिली है. राजधानी पटना में होने वाले आयोजन में केवल सात-आठ झांकियां ही दिखाई देंगी. परेड का पूर्वाभ्यास सोमवार से गांधी मैदान में किया जाएगा. इस दौरान एक अग्सत से 15 अगस्त तक आमलोगों का प्रवेश गांधी मैदान में वर्जित रहेगा।
दो वर्ष से सादगी से मन रहा स्वतंत्रता दिवस
पटना को छोड़कर सभी आयुक्त और जिलाधिकारी अपने-अपने कार्यालय परिसरों में तिरंगा फहराएंगे. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, स्वच्छता और बड़ी सभाओं से बचने जैसे कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना आवश्यक होगा. भारी भीड़ जुटने से बचने के लिए अधिकारियों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बिहार में पिछले दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस समारोह साधारण तरह से मनाया जाता रहा है. इसमें आमलोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं मिलती है। इसके साथ ही झांकी का आयोजन भी सिमित किया जाता है। लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश विशेष गाइडलाइन के तहत दी जाती है।