जदयू के साथ बैठेंगे, सदन में मिली स्वीकृति
विधान परिषद में जदयू सदस्यों की संख्या में एक और इजाफा हो गया. बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान नवादा से आने वाले निर्दलीय सदस्य अशोक कुमार जदयू के साथ विधिवत हो गये. अशोक कुमार ने सभापति अवधेश नारायण सिंह से जदयू के पक्ष में बैठक का आग्रह किया. इसे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्वीकार कर लिया . अशोक कुमार ने कहा कि हम निर्दलीय सदस्य हैं और हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई बेहतर विकल्प नहीं दिखा. इसलिए हमने जदयू के साथ बैठने की इच्छा प्रकट की थी. जिसे मंजूरी भी मिल गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विचार से हम काफी प्रभावित है.वहीं, नवादा के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है. नवादा में हर घर नल का जल से गंगा जल पहुंचाया जा रहा है. साथ ही, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान बने हैं. इलाज की व्यवस्था बेहतर हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री सभी का सम्मान करते हैं और उनका विकल्प अभी बिहार में दूसरा कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है