संविधान को खतरा इंडी गठबंधन से : जदयू
जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, पार्टी नेता श्वेता विश्वास और जदयू की मीडिया पैनलिस्ट प्रतिभा सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में राजद पर निशाना साधा है.
55 साल से पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने वाली कांग्रेस से सवाल पूछें मनोज झा : जदयू
संवाददाता, पटनाजदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, पार्टी नेता श्वेता विश्वास और जदयू की मीडिया पैनलिस्ट प्रतिभा सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में राजद पर निशाना साधा है. जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने राजद नेता मनोज झा से कहा है कि उनको 55 साल से पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने वाली कांग्रेस से सवाल पूछना चाहिए. तेजस्वी यादव के लिए नौकरी के बदले जमीन सृजन करने वाले काम से बिहार की जनता अवगत है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज लालू परिवार के पास सिर्फ पटना में 468 करोड़ की संपत्ति और 43 बीघा जमीन है. पार्टी प्रवक्ताओं ने सवाल पूछते हुए कहा कि लालू प्रसाद परिवार के पास ये संपत्ति कहां से आयी इस बात को भी स्पष्ट करना चाहिए. लालू प्रसाद ने जिस चरवाहा विद्यालयों की स्थापना की थी आखिर उसका क्या परिणाम निकला और कितने बच्चों का भविष्य बना? दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में शिक्षा जगत में अनेक काम हुए, कई मेडिकल और इंजीनियरिंग काॅलेज अनेकों शिक्षण संस्थान स्थापित किये गये. इससे आज छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सका है. पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने संविधान का 42वां संशोधन लाकर संविधान की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम किया. संविधान को खतरा एनडीए से नहीं बल्कि इंडी गठबंधन से है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है