कांग्रेस सहित पूरा इंडी एलायंस अर्बन नक्सल के विचारों के चंगुल में : रामकृपाल यादव

संवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा कि एनडीए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की पांचवीं से तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में लगी है, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के जीवन भर की कमाई का एक्स-रे कर उसे लूटने की योजना बना रही है. शनिवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद सबसे अधिक समय तक सत्ता में रही. तब देश की हालत कैसी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:36 AM

संवाददाता, पटना

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा कि एनडीए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की पांचवीं से तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में लगी है, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के जीवन भर की कमाई का एक्स-रे कर उसे लूटने की योजना बना रही है. शनिवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद सबसे अधिक समय तक सत्ता में रही. तब देश की हालत कैसी थी. बीते10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने निष्ठा और ईमानदारी से देश को अंधकार से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा इंडी एलायंस अर्बन नक्सल के विचारों के चंगुल में है. कांग्रेस कह रही है कि देश की जनता ने अपने बाल -बच्चों के लिए जो कमाया है, उसको उनसे छीन कर मुसलमानों को बांट देंगे. वैसे, कांग्रेस की यही नीति रही है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. श्री यादव ने दावा किया कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जायेगा और एनडीए देश में 400 पार और बिहार में 40 का आंकड़ा छुएगा. मौके पर प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, रणधीर यादव, रणवीर कुमार और उपेंद्र सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version