बिहार में इंडी गठबंधन को एक भी सीट नसीब नहीं होगा: उमेश

पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा है कि बिहार में इंडी गठबंधन को एक भी सीट नसीब नहीं होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:04 AM

संवाददाता, पटना पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा है कि बिहार में इंडी गठबंधन को एक भी सीट नसीब नहीं होगा. विपक्षी एकता केवल चुनावी भाषणों और मीडिया चैनलों में ही दिखाई दे रहा है. धरातल पर आम जनता इस तथाकथित गठबंधन से पूरी तरह अनजान है. आधा चुनाव खत्म होने के साथ ही विपक्षी एकता एनडीए की आंधी में धराशायी हो चुका है. उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने सभी 40 सीट एनडीए की झोली में डालने का मन बना लिया है. बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी का कोई तोड़ विपक्ष के पास नहीं है. उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पटना में इंडी गठबंधन की बैठक का कोई राजनीतिक असर बिहार की जनता पर नहीं होगा. यहां की जनता जाति और धर्म की सीमाओं से आगे बढ़कर एनडीए के पक्ष में पूरी तरह गोलबंद है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के समय ही इंडी गठबंधन का अंतर्कलह जगजाहिर हो चुका था. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है. एनडीए गठबंधन की लहर में सारे भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों सफाया होना निश्चित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version