उपचुनाव में सभी चार सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन की जीत: दीपंकर

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में सभी चार सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 1:04 AM
an image

झारखंड की राजधनवार की सीट पर जेएमएम का उम्मीदवार को खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण संवाददाता,पटा भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में सभी चार सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. दीपंकर ने कहा कि झारखंड में भाजपा पलायन, रोजगार, औद्योगिक विकास जैसे बुनियादी सवालों पर चर्चा करने की बजाय अपने नफरती बयानबाजी के जरिए अविश्वसाव का माहौल बनाना चाहती है. बांग्लादेश से हो रहे तथाकथित घुसपैठ को मुद्दा बनाकर वह बांग्लाभाषियों और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही है. दरअसल, झारखंड को वह अडानी-अंबानी के कॉरपोरेट लूट का क्षेत्र बना देना चाहती है. इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठ का हौवा खड़ा किया जा रहा है, लेकिन हमें झारखंड की जनता पर उम्मीद है कि वह झांसे में नहीं आयेगी और स्थानीयता, विकास व रोजगार के सवाल पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी. दीपांकर ने कहा कि झारखंड की 81 में 78 सीटों पर हमारे बीच पूर्ण तालमेल है. पूर्ण तालमेल के तहत माले तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन, राजधनवार में यह एकता नहीं हो सकी है. 2014 में इस सीट पर माले ने जीत हासिल की थी और 2019 में कुछ मतों के अंतर से तीसरे स्थान पर रही थी. राजधनवार की सीट पर जेएएमएम द्वारा उम्मीदवार को खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है, फिर भी राज्य में इंडिया गठबंधन एकताबद्ध होकर चुनाव के मैदान में है. पश्चिम बंगाल में पहली बार भाकपा माले को सीपीएम और अन्य वाम दलों का समर्थन मिला है. पश्चिम बंगाल में छह सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नेहारी सीट पर भाकपा माले प्रत्याशी को वामपंथी दलों का समर्थन है. दीपांकर ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप की जीत वहां के आर्थिक संकट का परिणाम है. उनकी जीत से गाजा सहित पूरी दुनिया में शांति व न्याय की उम्मीद रखने वाली ताकतों को धक्का लगा है.कनाडा के मसले पर उन्होंने वहां रहे रहे भारत मूल के हर धर्म जाति समुदाय के लोगों से मिलजुलकर रहने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version