INDIA Block: लालू यादव का भी उठा राहुल गांधी से भरोसा, बोले- ममता बनर्जी को दे दीजिए नेतृत्व

INDIA Block: लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस की आपत्ति को लेकर कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा. ममता बनर्जी को नेतृत्व दिया जाए.

By Ashish Jha | December 10, 2024 10:44 AM

INDIA Block: पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. राजद सुप्रीमो ने इंडी गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी का खुल कर समर्थन कर दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपी जाए. दरअसल इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर चल रही सियासी बहस के बीच लालू प्रसाद यादव का यह बयान कांग्रेस को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है. लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस की आपत्ति को लेकर कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा. ममता बनर्जी को नेतृत्व दिया जाए.

ममता बनर्जी ने नेतृत्व को लेकर किया था ये दावा

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें अगर मौका मिला तो वो इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार हैं. ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के परिणाम पर चर्चा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह इंडी गठबंधन को लीड कर सकती है और बेहतर परिणाम लाने का काम करेंगी. उनके इस बयान के बाद घटक दलों में ममता बनर्जी के नाम पर सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस जहां ममता बनर्जी के नेतृत्व को सीधे तौर पर नकार रही है, वहीं महाराष्ट्र की एनसीपी ने खुल कर ममता का समर्थन किया है.

कांग्रेस ने ममता के नेतृत्व को किया खारिज

इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत इंडिया ब्लॉक के किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए. शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि हमें ममता बनर्जी की राय पता है. हम चाहते हैं कि ममता हमारे साथ रहें. इससे पहले सपा ने भी ममता बनर्जी के नाम पर सहमति जताई थी. इस संबंध में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन की एक लीडर हैं. ममता बनर्जी की पार्टी सिर्फ बंगाल तक सीमित है. ममता बनर्जी का राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने का अभी कद नहीं है और ना उनकी पार्टी का.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Next Article

Exit mobile version