13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को सम्मान देते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे पासवान

नयी दिल्ली/पटना : केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा के वरिष्ठ नेता राम विलास पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सम्मान देते हुए इस वर्ष अपना जन्मदिवस नहीं मनाएंगे. रामविलास पासवान का जन्मदिन पांच जुलाई को है.

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों में से अधिकतर सैनिक उनके गृह राज्य बिहार से थे. रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी और समर्थक प्रति वर्ष देशभर में उनका जन्मदिन मनाते हैं. उन्होंने कहा,‘‘मैंने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों को सम्मान देते हुए इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है.”

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रविवार को 74 वर्ष के हो जाएंगे. लोजपा और पार्टी की शाखा दलित सेना प्रति वर्ष इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती हैं और पासवान दिल्ली में या बिहार में इन कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी और लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी और कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था.

Also Read: व्रजपात से बिहार में 26 लोगों की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दु:ख

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी और लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी और कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था.

Also Read: सुशील मोदी का ट्वीट, पूछा- क्या कांग्रेस को बिहार में जिम्मेदार विपक्ष का खालीपन नहीं भरना चाहिए?

Posted By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें