झारखंड और महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ की बनेगी सरकार : पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने पटना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केक काट कर पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने का जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:12 AM
an image

संवाददाता, पटना

सांसद पप्पू यादव ने पटना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केक काट कर पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने का जश्न मनाया. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. झारखंड के लोग फिर से हेमंत सरकार पर भरोसा करेंगे. वहां पर 50 से ज्यादा सीटें लाकर इंडिया गठबंधन सरकार बनायेगी. राहुल गांधी ने झारखंड की जनता से जो वादे किये वह पूरे होंगे.सांसद ने कहा वर्षों से लंबित पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होता दिखायी दे रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला कई बार संसद में उठाया.वहीं, इस विषय पर केंद्रीय मंत्रियों से भी बार-बार मिला. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देता हूं. इस उपलब्धि के लिए सभी का सहयोग जरूरी था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के सामने यह मुद्दा रखे हैं कि पूर्णिया में भी दरभंगा की तरह एक आधुनिक हवाई अड्डा होना चाहिए. पूर्णिया एयरपोर्ट न केवल सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए अहम है, बल्कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version